हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है. टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हिप इंजरी के चलते आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच के दौरान सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल हो गए थे. सीएसके के खिलाफ 19वें ओवर में गेंदबाजी करने के दौरान भुवी के पैर में मोच आई थी, जिसके कारण वो अपने कोटे का पूरा ओवर भी नहीं कर पाए थे.
एक न्यूज एजेंसी से टीम के सूत्रों ने पुष्टि करते हुए बताया है कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आइपीएल 2020 के बाकी बचे मैचों को चोट की वजह से मिस करेंगे.
सूत्र ने कहा है, "भुवनेश्वर कुमार इस साल टूर्नामेंट में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे, क्योंकि उन्हें कूल्हे की चोट के कारण बाहर कर दिया गया है. निश्चित तौर पर यह एक बड़ा झटका कि वह गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व करते हैं और टीम के नेतृत्व समूह का एक अभिन्न अंग भी हैं."
भुवी ने इस सीजन में 4 मैच खेले और 3 विकेट लेने में सफल रहे हैं. आईपीेल करियर में भुवी के नाम अबतक 121 मैच में 136 विकेट दर्ज है. भुवनेश्वर कुमार साल 2014 से हैदराबाद फ्रेंचाइजी की टीम का हिस्सा हैं.
भुवनेश्वर की चोट सनराइजर्स के लिए बड़ा झटका हो सकती है क्योंकि टीम को अनुभवहीन गेंदबाजों के कारण डेथ ओवरों में अच्छे गेंदबाज की कमी खलेगी. भुवनेश्वर हालांकि यूएई में ही रुक सकते हैं क्योंकि भारतीय टीम के फिजियो नितिन पटेल भी बीसीसीआई की मेडिकल टीम के साथ वहां मौजूद हैं.
केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी होने के कारण भुवनेश्वर का रिहैबिलिटेशन पूरी तरह से बीसीसीआई की जिम्मेदारी है. भुवनेश्वर पिछले एक साल से चोटों से जूझ रहे हैं और मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अधिकांश समय टीम से बाहर रहे हैं.
उन्होंने आईपीएल के दौरान ही वापसी की थी. वह इस साल के शुरू में न्यूजीलैंड दौरे पर भी नहीं गए थे.
बता दें कि इससे पहले टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श सीजन के अपने पहले मैच में ही चोटिल होकर लीग से बाहर हो गए थे.