नई दिल्ली:पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि इस साल टी20 विश्व कप में भारत के अभियान में भुवनेश्वर कुमार अहम भूमिका निभाएगा और इस तेज गेंदबाज के काम के बोझ के प्रबंधन को प्राथमिकता देने की जरूरत है.
चोट के कारण लंबे ब्रेक के बाद भुवनेश्वर ने भारत की टी20 टीम में वापसी की. उन्हें पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान जांघ की मांसपेशियों में चोट लगी थी जिसके कारण वह आईपीएल और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए थे.
लक्ष्मण ने कहा, "मुझे बेहद खुशी है कि भुवनेश्वर ने दोबारा फिटनेस हासिल कर ली क्योंकि वह भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं, विशेषकर सीमित ओवरों की क्रिकेट में."
ड्यूक्स गेंद से खेला जाएगा WTC फाइनल
उन्होंने कहा, "जसप्रीत बुमराह के अलावा भारतीय गेंदबाजी क्रम में अगर किसी को नई गेंद और डेथ ओवरों दोनों में गेंदबाजी का अनुभव है तो वह भुवनेश्वर हैं." लक्ष्मण आगे ने कहा, "वह काफी महत्वपूर्ण सदस्य हैं, हमें भुवनेश्वर कुमार का ख्याल रखना होगा क्योंकि वह नवंबर में विश्व कप में काफी अहम भूमिका निभाने वाले हैं."
उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने अपना पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला दिसंबर 2019 में खेला था. लक्ष्मण ने कहा, "उसके शत प्रतिशत फिट रहने के लिए मुझे लगता है कि भुवनेश्वर कुमार के काम के बोझ और चोट के प्रबंधन को प्राथमिकता और अहमियत देनी चाहिए."
लक्ष्मण को लगता है कि भुवनेश्वर को शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में दो से अधिक मुकाबले खेलने को नहीं मिलेंगे.
आईपीएल के दौरान भुवनेश्वर को लगी थी चोट लक्ष्मण ने रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने के लिए शिखर धवन पर विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल को तरजीह दी.
उन्होंने कहा, "दूसरे सलामी बल्लेबाज का चयन मुश्किल सवाल है. सीमित ओवरों के क्रिकेट में रोहित शर्मा का चुना जाना तय है. मैं लोकेश राहुल के साथ जाऊंगा क्योंकि पिछले कुछ महीनों और वर्षों में मुझे लगता है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने जब भी लोकेश राहुल को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा है तो उसने उस स्थान पर शानदार प्रदर्शन किया है."
आईपीएल और विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद धवन के सीरीज में रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने की उम्मीद है.