नई दिल्ली:पाकिस्तान के सैकड़ों कट्टरपंथियों ने शुक्रवार शाम सिखों के पवित्र धर्मस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी किया साथ ही ननकाना साहिब गुरुद्वारे का नाम बदलने और सिखों को वहां से भगाने के नारे भी लगाए. इस धटना ने नराज भारत में भी सिखों में गहरा रोष दिखाई दे रहा है. क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी नराज होकर इस हमले पर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रीया दी है.
हरभजन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को टैग करते हुए इस घटना का एक विडियो पोस्ट करते हुए दुख जताया है. विडियो में साफतौर पर एक शख्स (मोहम्मद हसन) वहां मौजूद भीड़ को ननकाना साहिब में रह रहे सिखों के खिलाफ उकसा और भड़का रहा है.
हरभजन ने इस विडियो को टि्वटर पर पोस्ट करते हुए लिखा,"पता नहीं कुछ लोगों को क्या समस्या है न जानें क्यों वो शांति से नहीं रह सकते.. मोहम्मद हसन खुले तौर पर ननकाना साहिब गुरुद्वारे को तबाह कर वहां मस्जिद बनाने की बात कर रहा है... ये देखकर बहुत दुखी हूं."