दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला टी-20 विश्व कप-2020 के रोमांचक सफर पर रिलीज हो रही है एक डॉक्यूमेंट्री

आईसीसी ने एक बयान में कहा, "ये डॉक्यूमेंट्री आईसीसी की स्ट्रीमिंग सर्विस पर पहली पेशकश होगी. इसमें टीम की प्रगति, खिलाड़ियों की भावनाएं, और मैच में टर्निंग प्वाइंट जैसी चीजों को दिखाया गया है."

Beyond the boundary: women t20 2020
Beyond the boundary: women t20 2020

By

Published : Aug 13, 2020, 7:16 PM IST

दुबई: क्रिकेट प्रशंसक महिला टी-20 विश्व कप-2020 के एक्शन, रोमांच को अब डॉक्यूमेंट्री के रूप में एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे. इस डॉक्यूमेंट्री को 'बियोंड द बाउंड्री' नाम दिया गया है. शुक्रवार को रिलीज होने वाली ये डॉक्यूमेंट्री विश्व कप के 17 दिनों के रोमांच को बताएगी जिसका फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में रिकॉर्ड 86,174 दर्शकों के सामने खेला गया था. जहां फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी थी.

आईसीसी ने एक बयान में कहा, "ये डॉक्यूमेंट्री आईसीसी की स्ट्रीमिंग सर्विस पर पहली पेशकश होगी. इसमें टीम की प्रगति, खिलाड़ियों की भावनाएं, और मैच में टर्निंग प्वाइंट जैसी चीजों को दिखाया गया है."

केटी पैरी के साथ ऑस्ट्रेलियाई महिल टीम

इस फिल्म में कॉमेंटेटर्स और प्रशासकों के विचार, दर्शकों का जश्न, पर्दे के पीछे और ड्रेसिंग रूम की फुटेज के अलावा पॉप स्टार केटी पैरी का प्रदर्शन भी दिखाया गया है.

ये फिल्म इंग्लिश, थाई, फ्रेंच,जापानी, इंडोनेशिया,कोरियन, डच, हिन्दी, मलय जैसा भाषाओं के सबटाइटल में उपलब्ध होगी.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु स्वाहने ने कहा, "हम बियोंड दा बाउंड्री को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं. महिला क्रिकेट को लोगों तक पहुंचाने और ये सुनिश्चित करने के लिए कि इसे एक वैश्विक मंच मिले."

महिला कर्मियों के साथ महिला खिलाड़ी

उन्होंने कहा, "फिल्म में टूर्नार्मेंट का एक्शन और ड्रामा दिखाया जाएगा, जो सिर्फ महिला क्रिकेट ही नहीं सभी महिला खेलों के लिए नए बेंचमार्क स्थापित करेगी और प्रशंसकों को आईसीसी के सबसे शानदार टूर्नामेंट्स में से एक का लुत्फ लेने का मौका देगी."

इससे पहले 2019 में खेली गई एशेज सीरीज पर एक दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म ने 'द टेस्ट' नाम से एक वेबसीरीज लॉंच की थी जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details