कोलकाता:अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में बंगाल ने कर्नाटक को रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल के चौथे ही दिन 174 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है.
फाइनल में अब उनका सामना सौराष्ट्र और गुजरात के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. बंगाल की टीम ने पिछली बार 2006-07 में खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी.
जहां उन्हें मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 13 साल बाद फाइनल में पहुंची बंगाल की टीम 1938-39 और 1989-90 में चैंपियन रह चुकी है.
बंगाल ने पहले खेलते हुए अनुस्तूप मजूमदार ने बेहतरीन शतक जड़ा उन्होंने 149 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत टीम ने 312 रन बनाए.
कर्नाटक के लिए अभिमन्यु मिथुन और रोनित मोरे ने तीन तीन जबकि प्रसिध्द कृष्णा और कृष्णप्पा गौतम ने 2-2 विकेट लिए. 35 साल के मजूमदार ने 207 गेंदों की अपनी पारी में 21 चौके और 3 छक्के लगाए.
जवाब में कर्नाटक की पूरी टीम पहली पारी में 122 रन पर ही सिमट गई. बंगाल के लिए युवा गेंदबाज इशान पौरेल ने 5 विकेट चटकाए. जबकि आकाश दीप ने 3 और मुकेश कुमार ने 2 खिलाड़ियों को पेवेलियन की रह दिखाई.
रणजी ट्रॉफी के फाइनल में सबसे ज्यादा पहुंचने वाली टीमें बंगाल ने दूसरी पारी में 161 रन बनाए. कर्नाटक के लिए इस बार मिथुन और गौतम ने बेहतरीन गेंदबाजी की. मिथुन ने 4 जबकि गौतम ने 3 विकेट लिए.
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूरी कर्नाटक की टीम दूसरी पारी में 177 रनों पर ढ़ेर हो गई. बंगाल के लिए मुकेश ने 6 विकेट जबकि ईशान पोरेल और आकाश दीप ने 2-2 विकेट लिए.