दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शेख हसीना और ममता बनर्जी बजाएंगी ईडन गार्डन्स की घंटी - बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारत और बांग्लादेश के बीच ईडन गार्डन्स में 22 से 26 नवंबर के बीच खेले जाने वाले दिन-रात टेस्ट में स्टेडियम की घंटी बजाकर मैच की शुरुआत करेंगी.

Bengal CM Mamata Banerjee, Bangladesh PM Sheikh Hasina

By

Published : Nov 9, 2019, 3:05 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 3:14 PM IST

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पहली बार दिन-रात टेस्ट मैच का आयोजन कर रहा है जो भारत और बांग्लादेश के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 22 से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा. इस मैच में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्टेडियम की घंटी बजाकर दिन-रात टेस्ट मैच की शुरुआत करेंगी.


ये खिलाड़ी होंगे शामिल

ईडन गार्डन्स स्टेडियम


कैब कई भारतीय खिलाड़ियों को इस मौके पर सम्मानित करेगा जिसमें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, विश्व बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधू और एमसी मैरीकॉम का नाम शामिल है.

पूर्व क्रिकेटर ने कहा- गांगुली ने भारतीय क्रिकेट से गुटबाजी और क्षेत्रवाद को खत्म किया

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ ही अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा कि वो दोनों टीमों के उन खिलाड़ियों को भी आमंत्रित करेंगे, जो उस मैच का हिस्सा थे. गांगुली ने कहा, "हम इसके लिए बांग्लादेश बोर्ड को लिखेंगे. हम उन खिलाड़ियों को आमंत्रित करेंगे, जिन्होंने बांग्लादेश के पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ खेला था."

Last Updated : Nov 9, 2019, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details