कोलकाता : बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने 10 जनवरी से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के लिए बंगाल की 26 सदस्यीय सम्भावित टीम की घोषणा कर दी है. सीएबी के सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने 26 सदस्यीय सम्भावित टीम की घोषणा करते हुए कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है.
बीसीसीआई ने मुश्ताक अली ट्रॉफी के 12वें संस्करण की घोषणा कर दी है, जोकि 10 से 31 जनवरी तक खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट का आयोजन छह शहरों में होना है.
कोरोना के बाद भारत में यह पहला घरेलू टूर्नामेंट होगा. टी20 ट्रॉफी के साथ घरेलू सीजन शुरू करने का निर्णय संघों के सुझावों को ध्यान में रखकर लिया गया.
हालांकि टूर्नामेंट के लिए अभी आयोजन स्थलों की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन इसमें भाग लेने वाली टीम को दो जनवरी को अपने संबंधित जैव सुरक्षित वातावरण में पहुंचना होगा.
बंगाल की 26 सदस्यीय सम्भावित टीम : अभिमन्यु ईश्वण, मनोज तिवारी, सुदीप चटर्जी, अनुस्टुप मजुमदार, श्रीवत्स गोस्वामी, इशान पोरेल, काजी जुनैद सैफी, रित्विक चौधरी, सुभम चटर्जी, विवेक सिंह, शाहबाज अहमद, अर्नब नंदी, सुदीप नंदी, मुकेश कुमार, अक्ष दीप, रवि कांत सिंह, अभिषेक दास, संदीपन दास (सीनियर), मोहम्मद कैफ, सुभम सरकार, अरित्रा चटर्जी, सुभंकर बाल, ऋितिक चटर्जी, प्रयास रे बर्मन, सुजित यादव और कैफ अहमद.