दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पिता की तबीयत में सुधार के बाद टीम से जुड़े बेन स्टोक्स - बेन स्टोक्स news

पिता की तबीयत स्थिर होने के बाद बेन स्टोक्स ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. सोमवार को गंभीर बीमारी के बाद स्टोक्स के पिता को जोहानिसबर्ग के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Ben Strokes
Ben Strokes

By

Published : Dec 25, 2019, 4:43 PM IST

सेंचुरियन (दक्षिण अफ्रीका): इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के पिता की तबीयत में सुधार होने के बाद बुधवार को टीम के साथ जुड़ गए और अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया.

इंग्लैंड की टीम यहां सुपर स्पोर्ट्स पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भिड़ेगी.

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करके कहा कि स्टोक्स के पिता गेड अब भी जोहानिसबर्ग के अस्पताल में गहन चिकित्सा कक्ष में है लेकिन इलाज का सकारात्मक असर हुआ है और उनकी स्थिति स्थिर है.

प्रैक्टिस के दौरान बेन स्टोक्स

गेड टेस्ट मैच देखने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचे थे लेकिन उन्हें सोमवार को गंभीर बीमारी के बाद जोहानिसबर्ग के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पिता के साथ मौजूद रहने के कारण स्टोक्स ने मंगलवार को अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया था. बीमारी के कारण अभ्यास मैच से दूर रहने वाले तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर स्वस्थ हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details