लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड को लगता है कि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में बेहतरीन कप्तान साबित होंगे.
नियमित कप्तान जो रूट की गैरमौजूदगी में स्टोक्स को आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम की कप्तानी करनी है.
जो रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे. इसलिए इंग्लैंड के विश्व कप नायक स्टोक्स को मंगलवार को पहले टेस्ट के लिए रूट की जगह कप्तान बनाया गया. कभी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी कप्तान नहीं रहे स्टोक्स पहली बार टीम की कमान संभालेंगे.
कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, "मुझे लगता है कि वह शानदार काम करेंगे. वह जादूगर हैं, नहीं हैं क्या? वह आगे होकर टीम का नेतृत्व करते हैं. वह अपने आस-पास के लोगों के बारे में जानते हैं इसलिए मुझे लगता है कि रूट की अनुपस्थिति में वह शानदार काम कर सकते हैं."
उनसे जब पूछा गया कि स्टोक्स किस तरह से रणनीति बनाएंगे तो कोच ने कहा, "हम इसका तरीका निकाल लेंगे. हम जानते हैं कि उनका स्वाभाव आक्रामक है, लेकिन उनके पास साथ ही अच्छा दिमाग है. मुझे लगता है कि वह जो चाहेंगे उसे लेकर खुलकर अपनी बात रखेंगे."
कोच उनके कप्तान के तौर पर कम अनुभव को लेकर चिंतित नहीं हैं. उन्होंने कहा, "वह बीते कुछ समय से रूट के दाहिने हाथ रहे हैं. मुझे पता है कि रूट कई बार उनसे सलाह लेते हैं. हम पर्दे के पीछे जितनी चर्चाएं करते हैं उनमें वो हमेशा शामिल होते हैं."
उन्होंने यह भी बताया कि जोस बटलर इस मैच में इंग्लैंड के उपकप्तान होंगे.
इससे पहले स्टोक्स ने कहा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में नियमित कप्तान जो रूट की गैर-मौजूदगी में इंग्लैंड की कप्तानी करने पर भी उनके खेल में कोई बदलाव नहीं आएगा.
बता दें कि अगर स्टोक्स कप्तानी करते हैं तो ऐंड्रू फ्लिंटॉफ के बाद टीम की कमान संभालने वाले वो पहले हरफनमौला खिलाड़ी होंगे. इससे पहले बेन स्टोक्स को 2017 में उपकप्तान बनाया गया था लेकिन ब्रिस्टल में एक नाइटक्लब के बाहर झड़प के बाद उन्होंने अपना स्थान गंवा दिया था.