क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ग्लैन टर्नर का मानना है कि 2019 विश्व कप के फाइनल में फील्ड में बाधा पहुंचाने के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स को आउट करार दिया जाना चाहिए था.
मैच के अंतिम ओवर में इंग्लैंड को जीतने के लिए तीन गेंदों पर नौ रन बनाने थे. उस समय स्टोक्स क्रीज पर थे और आदिल राशिद दूसरे छोर पर खड़े थे. स्टोक्स ने चौथी गेंद पर बॉल को हिट करके दो रन ले लिए थे.
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ग्लैन टर्नर लेकिन यह गेंद सीमा रेखा के पास चली गई थी और जब कीवी फील्डर मार्टिन गुप्टिल ने बॉल को थ्रो किया तो गेंद स्टोक्स के बल्ले से टकराकर सीमा रेखा के पास चली गई थी और इंग्लैंड को छह रन दे दिया गया था.
इसके कारण मैच टाई हो गया था और फिर मुकाबला सुपर ओवर में चला गया, जहां इंग्लैंड ने बाजी मारकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.
टर्नर ने एक न्यूज चैनल से कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने गलत निर्णय दिया, लेकिन फील्ड में बाधा डालने वाले को उस समय उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया. अगर ऐसा होता तो निश्चित रूप से परिणाम बदल जाता."
2019 विश्व कप जीतने के बाद बेन स्टोक्स उन्होंने कहा, "अब आप इसमें थर्ड अंपायर को शामिल कर रहे हैं और वे चीजों को फिर से देख रहे हैं, तो मुझे उम्मीद है कि वे भविष्य में उसी तरह के फैसले लेने में सक्षम होंगे."
हालांकि सुपर ओवर भी टाई रहा था और फिर बाद में इंग्लैंड को बाउंड्री नियम के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया था.