अहमदाबाद :इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के सीमित ओवर के कप्तान इयोन मोर्गन के लिए खास इंस्टाग्राम पोस्ट किया है. उन्होंने दिल छूने वाला कैप्शन लिखा है. आपको बता दें कि मोर्गन इंग्लैंड के लिए 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले शोएब मलिक (पाकिस्तान), रोहित शर्मा (भारत) और रॉस टेलर (न्यूजीलैंड) ने 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे.
भारत के खिलाफ उन्होंने मंगलवार को टी-20 मैच खेला था, वो उनके करियर का 100 टी-20 मैच खेला था. वो मैच इंग्लैंड ने आठ विकेट से जीता भी था और सीरीज को 2-1 में बढ़त बना ली. इस सीरीज के दो मैच अभी और बाकी हैं.
स्टोक्स ने मोर्गन के साथ तीन फोटो शेयर कीं और लिखा- इंग्लैंड के लिए इस आदमी ने सीमित ओवरों को तब्दील किया है, एक महान रोल मॉडल, एक महान कप्तान और उससे भी बेहतर इंसान.