दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ENGvWI: सबसे तेजी से 4000 रन और 150 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने बेन स्टोक्स - ben stokes icc

बेन स्टोक्स ने विंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर के 4000 रन और 150 विकेट पूरे कर लिए हैं.

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

By

Published : Jul 11, 2020, 2:21 PM IST

साउथंप्टन :इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कप्तानी कर रहे हैं. इस मैच के दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर लिया है. वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 4000 रन बनाने वाले और 150 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. न्यूजीलैंड में जन्में स्टोक्स ने ये रिकॉर्ड टेस्ट मैच के तीसरे बनाया. उन्होंने जैसे ही अल्जारी जोसेफ का विकेट लिए वैसे ही ये रिकॉर्ड बन गया. शुक्रवार को उन्होंने पहली पारी में चार विकेट चटकाए थे.

स्टोक्स ने इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम को 4000 टेस्ट रन और 150 से ज्यादा टेस्ट विकेट के क्लब को ज्वाइन किया. उनके इस कीर्तिमान ले लिए आईसीसी ने भी उनको बधाई दी. इस लिस्ट में हालांकि वेस्टइंडीज के गैरे सॉबर्स, पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर जैक्स कैलिस, भारत के कपिल देव और कीवी टीम के पूर्व कप्तान डैनियल विटोरी भी शामिल हैं. सॉबर्स ने 63 टेस्ट मैचों में ये रिकॉर्ड बनाया था वहीं, स्टोक्स ने 64 टेस्ट मैचों में ये कीर्तिमान हासिल किया.

यह भी पढ़ें- जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो सचिन पाजी ने दिया था ये सुझाव.. रहाणे ने याद किया अपना टेस्ट डेब्यू

इससे पहले स्टोक्स ने क्रैग ब्रैथवेट को 65 रनों पर आउट किया और अन्य तीन विकेट बाद में लिए जिसमें कप्तान जेसन होल्डर का भी विकेट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details