पुणे : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी कर मेजबान टीम ने 337 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज कर ली. इस जीत में इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का अहम योगदान था. उन्होंने 52 गेंदों पर 99 रन बना डाले थे हालांकि फिर भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार ने उनको आउट कर दिया.
99 पर आउट होने के बाद वे जब पेवेलियन लौट रहे थे तब उन्होंने अपने मरहूम पिता को याद करते हुए उनके माफी मांगी. आपको बता दें कि उनके पिता का ब्रेन कैंसर के कारण पिछले साल दिसंबर में देहांत हो गया था.
गौरतलब है कि स्टोक्स को कई बार क्रिकेट के मैदान पर अपने पिता को याद करते हुए देखा गया है. इस बार उन्होंने अपने पिता को सॉरी कहा. इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.