मैनचेस्टर :इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का कहना है कि स्टार पेसर जोफ्रा आर्चर को इस समय टीम सपोर्ट की जरूरत है. जिन्हें बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल ब्रीच के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा. आर्चर को ये सजा इसलिए मिली क्योंकि वो बिना परमीशन के रास्ते में अपने घर पर रुक गए. कोरोना के खतरे को देखते हुए इस समय किसी खिलाड़ी को निर्धारित डेस्टिनेशन से इधर-उधर कहीं जाने की इजाजत नहीं है. मगर आर्चर से गलती कर बैठे और उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. आर्चर अब पांच-दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे. उसके बाद उन्हें दो कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा.
स्टोक्स, जिन्होंने शुक्रवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में अपनी पहली पारी में शानदार शतक लगाया. उनका कहना है कि आर्चर को इस कठिन दौर में अलग-थलग महसूस नहीं होने देना टीम का काम है. स्टोक्स ने कहा, "हमें वास्तव में जोफ्रा का समर्थन करने के लिए वहां जाने की जरूरत है. जाहिर तौर पर इस समय आर्चर को लेकर हर जगह बात हो रही मगर हमें उसका समर्थन करना होगा." स्टोक्स आगे कहते हैं, "इस समय सबसे बुरा होगा कि हम उसे अकेला छोड़ दें और पांच-छह दिन का इंतजार करें. मगर यह सही नहीं होगा."