हैदराबाद :राजस्थान रॉयल्स टीम आईपीएल 2020 से बाहर हो चुकी है लेकिन वे ट्विटर पर अपने मजेदार ट्वीट्स करने से अभी भी नहीं चूक रहे हैं. वे अपने खिलाड़ियों के फनी वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. रॉयल्स का ये सीजन काफी अनोखा रहा था, शुरुआत में वे सभी मैच जीत रहे थे लेकिन बीच में उन्होंने लय खो दी थी.
यह भी पढ़ें- अपनी फिटनेस को लेकर बोली पीवी सिंधु, कहा- खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हूं
राजस्थान रॉयल्स ने बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की एक वीडियो शेयर की जिसमें वे एक सवाल जवाब का सेशन कर रहे थे. आर्चर ने स्टोक्स से पूछा कि उनकी सेलेब्रिटी क्रश कौन हैं तो स्टोक्स ने जवाब में जेनिफर एनिस्टन का नाम लिया. जेनिफर एनिस्टन हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने मशहूर सीरीज 'फ्रेंड्स' में 'रेचेल ग्रीन' का कैरेक्टर निभाया था.