दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020 के शुरुआती मैचों में नहीं दिखेंगे स्टोक्स? इन दिनों बीमार पिता के साथ वक्त बिता रहे हैं बेन - IPL 2020

बेन स्टोक्स इन दिनों अपने घर अपने बीमार पिता के साथ वक्त बिता रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि वे आईपीएल 2020 के शुरुआत के कुछ मैच न खेलें.

IPL 2020
IPL 2020

By

Published : Sep 7, 2020, 6:08 PM IST

नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को आगामी सत्र के अपने शुरुआती मैचों में अनुभवी हरफनमौला बेन स्टोक्स की कमी खल सकती है. स्टोक्स इस समय अपने बीमार पिता गेड के साथ न्यूजीलैंड में हैं. विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे स्टोक्स को मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी मना जाता है.

बेन स्टोक्स का आईपीएल 2019 में प्रदर्शन

स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में ही न्यूजीलैंड लौट गए थे जहां उनके पिता और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के कैंसर का इलाज चल रहा है. इस मामले की जानकारी रखने वाले फ्रैंचाइजी के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि न्यूजीलैंड में आइसोलेशन नियमों के अनुसार, स्टोक्स वहां पहुंचने के बाद 14 दिन अकेले रहे.

उन्होंने कहा, "अब वो (स्टोक्स) अपने पिता से मिलेंगे और जाहिर है कि इस मुश्किल समय में वह अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहेंगे."

स्टोक्स को रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपये की बोली के साथ टीम से जोड़ा था. यह समझा जाता है कि फ्रैंचाइजी को 29 साल के इस खिलाड़ी के उपलब्धता की पुष्टि करने का इंतजार रहेगा.

बेन स्टोक्स

सूत्र ने कहा, "उन्होंने अभी आइसोलेशन (न्यूजीलैंड में) पूरा किया है. ऐसे में यह समझा जा सकता है कि वह आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों के लिए टीम के साथ नहीं होंगे. फ्रैंचाइजी अभी उनको फोन भी नहीं करेगी क्योंकि यह अभी उनकी प्राथमिकता नहीं है. उन्हें परिवार के साथ अच्छा समय बिताने दीजिए, आईपीएल पर बाद में चर्चा हो सकती है." कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल के आगामी सत्र को यूएई में खेला जाएगा जिसका आगाज 19 सितंबर से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details