दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेन स्टोक्स भारत पहुंचने के बाद पृथकवास पर गए - ind vs eng

स्टोक्स ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किए गए वीडियो में कहा, "पृथकवास का पहला दिन, पृथकवास में कई दिन गुजारे हैं, मुझे हर रोज अपना बिस्तर खुद ही तैयार करना होगा लेकिन यह करना ही होगा. अगले पांच दिन यही करना होगा."

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

By

Published : Jan 25, 2021, 10:11 PM IST

चेन्नई :इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ चार मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज के लिए यहां पहुंचने के बाद शहर के एक होटल में पृथकवास में चले गये हैं.

पांच फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज के लिए टीम का अभ्यास सत्र दो फरवरी से शुरू होगा.

इंग्लैंड को विश्व चैम्पियन (2019 एकदिवसीय विश्व कप) बनाने वाले स्टोक्स उन खिलाड़ियों के साथ यहा पहुंचे जो श्रीलंका श्रृंखला में टीम का हिस्सा नहीं थे. इंग्लैंड ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में सोमवार को छह विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम की.

बेन स्टोक्स की इंस्टाग्राम स्टोरी

स्टोक्स ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किए गए वीडियो में कहा, "पृथकवास का पहला दिन, पृथकवास में कई दिन गुजारे हैं, मुझे हर रोज अपना बिस्तर खुद ही तैयार करना होगा लेकिन यह करना ही होगा. अगले पांच दिन यही करना होगा."

यह भी पढ़ें- AFC ने टूर्नामेंट रद और स्थगित किए, भारत का कार्यक्रम भी प्रभावित

इस 29 साल के खिलाड़ी ने पृथकवास के अगले पांच दिनों के कार्यक्रम के बारे में भी बताया. इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ियों के बुधवार को यहां पहुंचने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details