चेन्नई :इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन भी भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाना कायम रखा. दूसरे दिन टीम इंडिया की फील्डिंग ने भी काफी निराश किया. उन्होंने कई आसान कैच छोड़े. एमए चिदंबरम में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने दोहरा शतक जमाया था. इंग्लैंड का स्कोर दूसरा दिन का खेल खत्म होने के बाद आठ विकेट खोकर 555 रनों का रहा.
भारतीय गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर नजर आया, इसके अलावा फील्डिंग भी खराब थी. 175वें ओवर में डॉमिनिट बेस 19 रन बना चुके थे और एक आसान कैच भी दे रहे थे लेकिन रोहित शर्मा वो कैच पकड़ने में नाकामयाब रहे. उस समय वॉशिंग्टन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे.