दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अफरीदी का समर्थन करने पर युवराज-हरभजन को लेकर बटा ट्विटर, किसी ने की तारीफ तो किसी ने कहा शर्मनाक

युवराज सिंह और हरभजन सिंह को लेकर ट्विटर आपस में बंट गया है. कुछ लोग अफरीदी का समर्थन करने पर इन दोनों को सराह रहे हैं तो कुछ इन दोनों की आलोचना कर रहे हैं

yuvi and bhajji
yuvi and bhajji

By

Published : Apr 1, 2020, 4:59 PM IST

हैदराबाद: भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के कोविड-19 में लोगों की मदद करने को सराहा था.

अब इन दोनों को लेकर ट्विटर आपस में बंट गया है. कुछ लोग अफरीदी का समर्थन करने पर इन दोनों को सराह रहे हैं तो कुछ इन दोनों की आलोचना कर रहे हैं.

दोनों खिलाड़ियों ने अफरीदी के समर्थन में ट्वीट किए थे.

ट्विटर पर बुधवार को हैशटैग शेमऑनयुवीभज्जी ट्रेंड कर रहा था इसके आलावा हैशटैग आईस्टैंड विदयुवी भी ट्रेंड कर रहा था.

एक यूजर ने लिखा, "हां, इंसानियत पहले है. उस इंसान का समर्थन करना जो भारत और भारतीय सेना के बारे में फालतू बातें करता है, हां इंसानियत पहले है लेकिन क्यों ये लोग आतांकवादियों का समर्थन करने लगे. हैशटैग शेमऑनयुवीभज्जी."

एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐसे समय में जब आयात बंद है और हमारे संसाधन भी कम पड़ रहे हैं ऐसे में युवराज और हरभजन का अफरीदी को दान देने के लिए कहना, लगता है कि इन दोनों का नाम उस सूची से हटा देना चाहिए जो हमें प्रेरित करते हैं."

ट्विटर पर इन दोनों का समर्थन भी किया जा रहा है.

एक यूजर ने लिखा, "उन्होंने सिर्फ दान देने की अपील की है. यह आपकी मर्जी है कि आप दान दें या नहीं दें. शाहिद अफरीदी ने भी युवीकैन संस्था के लिए दान दिया था. इंसानियात पहले को सलाम. हैशटैग आईस्टैंडविदयुवी हैशटैग वीआरविद युवी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details