दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी नटराजन के टीम इंडिया से जुड़ने पर वॉर्नर ने दी बधाई कहा - ये उनके करियर की बड़ी उपलब्धि - IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा, "देखो, मुझे लगता है कि ये एक बड़ी उपलब्धि है नट्टू (टी नटराजन) के लिए. मुझे लगता है, इस तथ्य को देखते हुए कि वो यहां आ रहे हैं, वो अपने बच्चे के जन्म के समय अपने परिवार के साथ नहीं थे. वो एक नेट बॉलर के रूप में और फिर बाद में स्कवॉड का हिस्सा बन गए."

Being added in Indian squad is a great achievment for T natrajan says David Warner
Being added in Indian squad is a great achievment for T natrajan says David Warner

By

Published : Jan 2, 2021, 10:45 AM IST

मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सिडनी टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने सनराइजर्स हैदराबाद के टीम मेट और विकेट लेने वाले गेंदबाज टी नटराज का टीम इंडिया का हिस्सा बनने पर बधाई देते हुए कहा कि ये उनके करियर की बड़ी उपलब्धि है कि वो आज टीम इंडिया का हिस्सा हैं.

देखिए वीडियो

वॉर्नर ने कहा, "देखो, मुझे लगता है कि ये एक बड़ी उपलब्धि है नट्टू (टी नटराजन) के लिए. मुझे लगता है, इस तथ्य को देखते हुए कि वो यहां आ रहे हैं, वो अपने बच्चे के जन्म के समय अपने परिवार के साथ नहीं थे. वो एक नेट बॉलर के रूप में और फिर बाद में स्कवॉड का हिस्सा बन गए. वो एक बहुत, बहुत अच्छे गेंदबाज हैं, और जाहिर है, मुझे वो देखने को मिला और आईपीएल में मैं उनका कप्तान था. मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं, और अगर उसे वो अवसर मिलता है, तो हमें पता है कि वो सहज है और उसे पता है कि उसे क्या करना है."

वॉर्नर ने आगे कहा, "ये एक अच्छा सवाल है. मुझे यकीन नहीं था मुझे लगता है कि आप लोगों को उसके रणजी ट्रॉफी आंकड़ों के बारे में अधिक पता होगा और वो कैसी गेंदबाजी करता है. मुझे पता है कि उसके पास ऐसा करने के लिए लाइन और लेंथ है. लेकिन जाहिर है कि टेस्ट मैच होने के नाते,, बैक टू बैक ओवर डालना इसो लेकर मैं 100 प्रतिशत निश्चित नहीं हूं. मुझे (मोहम्मद) सिराज के बारे में काफी कुछ पता है कि वो रणजी में कितना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि उसको अपना डेब्यू करने का मौका दिया गया. मुझे लगता है कि नट्टू (टी नटराजन) शायद ऐसा करने में सक्षम होगा.”

भारतीय गेंदबाजी को लेकर डेविड वॉर्नर ने कहा, "मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में जैसा कि मैंने पहले कहा था, आप बल्लेबाज के रूप में आपको निर्देशित करने के लिए महान (गेंदबाजी) आक्रमणों की अनुमति नहीं दे सकते. इसकी अपनी चुनौतियां निश्चित रूप से हैं, लेकिन कभी-कभी आपको जोखिम लेना पड़ता है और थोड़ा बहादुर भी होना पड़ता है. मैंने इसे हमेशा से कहा है, मैं क्रीज पर टिके रहने की बजाए शॉट्स खेलना पसंद करूंगा. मुझे लगता है कि अगर मैं सक्षम हूं तो मैं ऐसा कर ले जांऊगा.”

वॉर्नर ने भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान हुए कमर दर्द से उबर रहे हैं, जबकि विल पोकोवस्की को दिसंबर की शुरुआत में वॉर्म-अप मैच में चोटिल होने के बाद टीम से बाहर रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details