कराची:पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज शुरू होने में अभी वक्त है लेकिन मेजबान टीम के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने कहा कि इस टीम को हराना आसाना नहीं है. मिसबाह ने साथ ही कहा कि दक्षिण अफ्रीका हमेशा ही मुश्किल प्रतिद्वंद्वी रहा है लेकिन पाकिस्तान इस बार घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगा.
दक्षिण अफ्रीकी टीम 14 साल में पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रही है. न्यूजीलैंड के निराशाजनक दौरे से लौटी पाकिस्तानी टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट और तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी.