दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL से पहले BCCI की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई ने उठाया ये कदम

राजस्थान के पूर्व डीजीपी सिंह ने कहा, "ये बड़े फख्र की बात है कि मैं बीसीसीआई का हिस्सा बन रहा हूं जो दुनिया में सबसे अच्छा क्रिकेट संगठन है. सुरक्षा मसलों पर मेरे अनुभव का फायदा मुझे इस काम में मिलेगा."

bcci's anti corruption unit took some decisions to make ipl stay out of corruption
bcci's anti corruption unit took some decisions to make ipl stay out of corruption

By

Published : Apr 5, 2021, 1:17 PM IST

नई दिल्ली: गुजरात के पूर्व डीजीपी शब्बीर हुसैन एस खंडवावाला भारतीय क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के नए प्रमुख होंगे जो अजित सिंह की जगह लेंगे.

राजस्थान के पूर्व डीजीपी सिंह अप्रैल 2018 में पद पर काबिज हुए थे और उनका कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो गया. उन्होंने पीटीआई को इसकी पुष्टि की कि वो अगले प्रमुख की मदद के लिए कुछ दिन काम जारी रखेंगे.

वहीं 1973 बैच के आईपीएस अधिकारी खंडवावाला को नौ अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल से पहले इस पद पर नियुक्त किया गया है.

उन्होंने कहा, "ये बड़े फख्र की बात है कि मैं बीसीसीआई का हिस्सा बन रहा हूं जो दुनिया में सबसे अच्छा क्रिकेट संगठन है. सुरक्षा मसलों पर मेरे अनुभव का फायदा मुझे इस काम में मिलेगा."

वो दिसंबर 2010 में गुजरात के डीजीपी पद से रिटायर हुए थे. उसके बाद दस साल से एस्सार समूह के सलाहकार हैं. वो केंद्र सरकार की लोकपाल सर्च समिति के भी सदस्य रहे. वो बुधवार को चेन्नई जाएंगे. इससे पहले उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी वनडे भी देखा था.

टोक्यो से पहले हॉकी प्रो लीग में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं डिफेंडर वरुण

इस बार BCCI ने इस पद के लिए आवेदन नहीं बुलाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details