नई दिल्ली:भारतीय खिलाड़ियों की चोटों से निपटने में असफलता के कारण हाल में आलोचना का शिकार होने वाली राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को जल्द ही बीसीसीआई मेडिकल पैनल की मदद मिलेगी. साथ ही एनसीए में सोशल मीडिया विभाग भी बनाया जाएगा.
एनसीए की हालिया बैठक में मेडिकल पैनल की जरूरत पर चर्चा की गई जिसमें अध्यक्ष सौरव गांगुली और एनसीए क्रिकेट प्रमुख राहुल द्रविड़ सहित बीसीसीआई के अधिकारियों ने शिरकत की.
भारत के शीर्ष खिलाड़ियों ऋद्धिमान साहा और हाल में भुवनेश्वर कुमार के चोट प्रबंधन के लिए एनसीए की काफी आलोचना हुई थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया. ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या और मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी बेंगलुरू के बजाय निजी रिहैबिलिटेशन कराया जिसने एनसीए की परेशानियों को बढ़ा दिया.
बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने मीडिया से कहा, 'बीसीसीआई अपना मेडिकल पैनल बनाने के लिए लंदन में स्थित क्लिनिक की सलाह लेगा.'
लंबे समय से खाली 'तेज गेंदबाजी प्रमुख' पद पर जल्द ही नियुक्ति की जाएगी जिस पर एनसीए में तेज गेंदबाजी कार्यक्रम गठित करने की जिम्मेदारी होगी. इसके अलावा बोर्ड बेंगलुरू स्थित सुविधाओं के लिए पोषण प्रमुख भी नियुक्त करेगा.