नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन 20 फरवरी से 14 मार्च तक करेगा, जिसे पांच शहरों के साथ तमिलनाडु के विभिन्न मैदानों में जैव सुरक्षित (बायो बबल) माहौल में खेला जाएगा.
टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को 13 फरवरी को बायो बबल में आना होगा जिसके बाद उन्हें तीन बार कोविड-19 के जांच से गुजरना होगा.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार को कार्यक्रम की घोषणा की जिसमें में छह स्थानों में से पांच का जिक्र है.
ये पांच शहर सूरत, इंदौर, बेंगलुरु, कोलकाता, जयपुर है जबकि प्लेट ग्रुप की आठ टीमें तमिलनाडु के विभिन्न मैदानों में अपने मैच खेलेंगी.
बीसीसीआई प्रोटोकॉल के अनुसार, खिलाड़ियों को अपने बायो-बबल में शामिल होने से पहले तीन आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा. उन्हें सात मार्च से होने वाले नॉक-आउट चरणों (प्री क्वार्टर फाइनल) के शुरू होने से पहले भी ऐसा करना होगा.
बीसीसीआई की अधिसूचना के अनुसार, एलीट ग्रुप ए में गुजरात, चंडीगढ़, हैदराबाद, त्रिपुरा, बड़ौदा, गोवा शामिल होंगे. इनके मैच सूरत में खेले जाएंगे.