दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पुलवामा हमले में शहीद हुए परिवारो की मदद के लिए करोड़ो रूपये देगा BCCI - आईपीएल

बीसीसीआई पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानो के परिवारों की मदद के लिए आर्मी वेल्फेयर फंड में 20 करोड़ रूपये देगा.बीसीसीआई के अधिकारी भारतीय सैन्य बलों के वरिष्ठ अधिकारियों को चेन्नई में आईपीएल के शुरूआती मैच के दिन आमंत्रित करने की योजना बने रहे हैं.

design image

By

Published : Mar 17, 2019, 10:16 AM IST

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानो केपरिवारों की मदद के लिए आर्मी वेल्फेयर फंड में 20 करोड़ रूपये देने का फैसला किया है. इस हमले में कम से कम 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.

पुलवामा आंतकी हमला

पता चला है कि बीसीसीआई के अधिकारी भारतीय सैन्य बलों के वरिष्ठ अधिकारियों को 23 मार्च को चेन्नई में आईपीएल के शुरूआती मैच के दिन आमंत्रित करने की योजना बने रहे हैं. इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से होगा.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘‘हां, सीओए ने आर्मी वेल्फेयर फंड के लिए 20 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है. शुरूआती दिन महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली दोनों ही मौजूद होंगे."

सीओए ने आईपीएल के लिये भव्य उद्घाटन समारोह नहीं करने के बजाय इसकी राशि को सैन्य बलों की मदद के लिए देने का फैसला किया था.

उन्होने कहा, "आईपीएल का उद्घाटन समारोह का बजट पिछले साल 15 करोड़ रूपये के करीब रहा था. फैसला किया गया कि बीसीसीआई इसे बढ़ाकर 20 करोड़ रूपये कर देगा. इस राशि को आर्मी वेल्फेयर फंड और राष्ट्रीय रक्षा कोष को दिया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details