दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईसीसी की बैठक में जय शाह करेंगे बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद

जय शाह को बीसीसीआई की 88वीं सालाना आम बैठक के दौरान आईसीसी बैठक के लिए बोर्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया.

BCCI,  Jay Shah
Jay Shah

By

Published : Dec 1, 2019, 5:45 PM IST

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की मुख्य कार्यकारी समिति की भविष्य की बैठकों में भाग लेने के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए सचिव जय शाह के नाम का ऐलान किया.

बीसीसीआई का ट्वीट

बीसीसीआई के सचिव बने शाह

31 वर्षीय शाह ने 23 अक्टूबर को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ बीसीसीआई के सचिव का पदभार संभाला था. बीसीसीआई की 88वीं सालाना आम बैठक के दौरान फैसला लिया गया है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह आईसीसी की मुख्य कार्यकारियों की समिति की बैठक में बोर्ड के प्रतिनिधि होंगे.

BCCI की एजीएम हुई खत्म, बढ़ सकता है गांगुली का कार्यकाल

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने एक प्रमुख भारतीय समाचार एजेंसी को बताया, "जब भी बैठक होगी, जय जाएंगे." आईसीसी सीईसी की बैठक की अगली तारीख और स्थान का पता अभी भी नहीं पता चला.

बीसीसीआई सचिव जय शाह

इस पद पर थे राहुल जौहरी

बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी इन बैठकों के लिए बोर्ड के प्रतिनिधि थे. जब इसका प्रशासन सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) द्वारा किया जा रहा था. आपको बता दें कि जय शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details