मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की मुख्य कार्यकारी समिति की भविष्य की बैठकों में भाग लेने के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए सचिव जय शाह के नाम का ऐलान किया.
बीसीसीआई के सचिव बने शाह
31 वर्षीय शाह ने 23 अक्टूबर को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ बीसीसीआई के सचिव का पदभार संभाला था. बीसीसीआई की 88वीं सालाना आम बैठक के दौरान फैसला लिया गया है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह आईसीसी की मुख्य कार्यकारियों की समिति की बैठक में बोर्ड के प्रतिनिधि होंगे.