मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारत के नए कोच और सहयोगी स्टाफ की चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए उत्सुक है. आवेदन की अंतिम तारीख 30 जुलाई है.
यदि सब कुछ बीसीसीआई की योजना के अनुसार होता है, तो भारत के कोच की घोषणा अगस्त के मध्य तक की जाएगी.
बीसीसीआई ने हेड कोच, बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच, फील्डिंग कोच, फिजियोथेरेपिस्ट, स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच और एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर की पोस्ट के लिए आवेदन मंगवाए हैं. जो इच्छुक हैं, वे लॉक की गई आईडी पर बीसीसीआई को एक मेल भेजकर आवेदन कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉक की गई आईडी डेडलाइन के दिन खोली जाएगी, जो 30 जुलाई है.
आवेदकों के नामों को लीक होने से बचाने के लिए लॉक की गई आईडी का उपयोग किया जा रहा है.
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे के नजदीक होने की वजह से रवि शास्त्री एंड कंपनी का कार्यकाल 45 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. वर्तमान कोचिंग कर्मचारियों को इस आवेदन प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा लेकिन उन्हें फिर से आवेदन करना होगा.
कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली विश्व कप से भारत के बाहर होने के बाद, ऐसी अफवाहें थीं कि शास्त्री कमेंटरी पर लौट सकते हैं. हालांकि, अगर मीडिया रिपोर्ट की बात की जाए तो शास्त्री अपना कार्यकाल बढ़ाना चाहते हैं.
भारतीय टीम के हेड कोच की दौड़ में गैरी कर्स्टन, टॉम मूडी, महेला जयवर्दने जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे है.