कल्याणी (पश्चिम बंगाल):भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पश्चिम बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को दिल्ली के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में ना खेलने को कहा है ताकि वो खुद को न्यूजीलैंड दौरे के लिए फिट रख सकें. साहा को पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दिन-रात टेस्ट मैच में ऊंगली में चोट लग गई थी और वो फिलहाल उसी चोट से उबर रहे हैं.
पश्चिम बंगाल ने मंगलवार को ही रणजी ट्रॉफी के अपने मैच में हैदराबाद को 303 रनों से हराया है.
बंगाल के कोच अरुण लाल ने मैच के बाद कहा,"रिद्धि (साहा) रविवार से दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. मुझे लगता है कि बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें इसमें नहीं खेलने को कहा है."