दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL-13 : इस महीने के अंत में यूएई पहुंचेगी बीसीसीआई टीम - यूएई

आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल, बीसीसीआई के अंतरिम सीईओ हेमंग अमीन और आईपीएल के सीओओ को यूएई पहुंचने के बाद अपने-अपने होटलों के कमरों में छह दिन क्वारंटीन रहना होगा इसके बाद वो आईपीएल संबंधी काम पर जा सकते हैं.

Brijesh patel
Brijesh patel

By

Published : Aug 11, 2020, 4:36 PM IST

दुबई: बीसीसीआई का शीर्ष प्रतिनिधिमंडल अगस्त के तीसरे सप्ताह में दुबई पहुंच यूएई में लीग से जुड़ी तमाम जगहों की रेकी कर सकता है. आईपीएल का 13वां सीजन इस बार कोविड-19 के कारण संयुक्त अरब अमिरात (UAE) में खेला जाएगा.

आईपीएल इस बार दुबई के तीन शहर-अबु धाबी, दुबई और शरजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा.

IPL ट्रॉफी

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल, बीसीसीआई के अंतरिम सीईओ हेमंग अमीन और आईपीएल के सीओओ को यूएई पहुंचने के बाद अपने-अपने होटलों के कमरों में छह दिन क्वारंटीन रहना होगा इसके बाद वो काम पर जा सकते हैं.

बीसीसीआई को यूएई में आईपीएल मेजबानी के लिए भारतीय सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है.

लीग में हालांकि इस बार नया प्रायोजक देखने को मिलेगा क्योंकि वीवो को लीग के मुख्य प्रायोजक के तौर पर से हटा दिया गया है. नए प्रायोजक के लिए बीसीसीआई ने आवेदन आमंत्रित किए हैं जिसको जमा करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details