नई दिल्ली : विमान कंपनी जेट एयरवेज और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच चीजें अच्छी रहती हैं और बोर्ड एयर इंडिया की सेवाओं से खुश रहता है तो ये एक सीरीज का करार सालाना करार में बदल सकता है. एयर इंडिया के प्रबंधन से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने एक वेबसाइट से इस बात की पुष्टि की और कहा कि अभी तक करार सिर्फ दक्षिण अफ्रीका सीरीज तक के लिए हुआ है.
सूत्र ने कहा, "हमने बीसीसीआई से हाथ मिलाया. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका सीरीज तक हमारी सेवाएं लेगी. इसके बाद, हम बैठेंगे और स्थिति पर चर्चा करेंगे." बीसीसीआई के एक कार्यकारी ने कहा कि जेट बाजार से खत्म हो गया है इसलिए बोर्ड एयर इंडिया के साथ काम करना चाहता है और अगर चीजें अच्छी तरह रहती हैं तो ये एक सीरीज का करार सालाना करार में तब्दील हो सकता है.