मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर एक खास संदेश दिया है जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है. कोहली ने इस वीडियो में धोनी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की औऱ बताया कि टीम में धोनी की क्या अहमियत थी. धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले कोहली ने कहा कि वो अपने करियर की अच्छी शुरुआत के लिए धोनी के शुक्रगुजार हैं.
आप हमेश मेरे कप्तान रहेंगे.. BCCI ने शेयर किया माही के लिए कोहली का खास Video - virat kohli and ms dhoni
बीसीसीआई ने विराट कोहली का एक वी़डियो शेयर किया है जिसमें वे एमएस धोनी के लिए खास बातें बोल रहे हैं.
विराट कोहली और एमएस धोनी
कोहली ने कहा कि वह कभी नहीं भूल सकते कि किसी तरह करियर के शुरुआती दिनों में बतौर कप्तान धोनी ने उनका साथ दिया था. कोहली ने कहा, “मैं चाहता हूं यह दोस्ती ऐसी ही बनी रहे. आपके साथ और आपकी कप्तानी में खेलना खुशनसीबी है मेरी. करियर की शुरुआत में आपने मुझपर भरोसा दिखाया. जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. आपके नए सफर के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इस नई पारी में खुशियां और शांति बने रहे. मैंने जो हमेशा कहा आज फिर कहूंगा कि आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे.”