दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशिया एकादश टीम के लिए BCCI ने इन खिलाड़ियों के भेजे नाम

बीसीसीआई ने एशिया एकादश टीम के लिए कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव के नाम भेजे हैं.

BCCI
BCCI

By

Published : Feb 21, 2020, 11:40 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:11 AM IST

नई दिल्ली :बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को एशिया एकादश टीम के लिए कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव के नाम भेजे हैं.

बांग्लादेश अपने संस्थापक शेख मुजीबर रहमान की 100वीं वर्षगांठ पर एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच ढाका में शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में दो टी-20 मैच करा रही है जो 18 और 21 मार्च को खेले जाएंगे.

कुलदीप यादव और विराट कोहली

मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि गांगुली ने खिलाड़ियों की उपलब्धता को देखने के बाद ही बीसीबी को नाम भेजे हैं.

सूत्र ने बताया,"खिलाड़ियों की उपलब्धता देखने के बाद ही गांगुली ने बीसीबी को नाम भेजे हैं. कोहली, शमी, धवन और कुलदीप एशिया एकादश की टीम को प्रतिनिधित्व करेंगे. नामों को भेजे हुए कुछ समय हो चुका है क्योंकि बांग्लादेश बोर्ड को टीम तैयार करने के लिए बीसीसीआई से खिलाड़ियों की सूची चाहिए थी."

शुरुआत में कुछ शक था कि कौन से खिलाड़ी इसमें खेलेंगे क्योंकि उपमहाद्वीप का हिस्सा होने के नाते पाकिस्तान के खिलाड़ी भी टीम में खेलेंगे और इस समय भारत-पाकिस्तान के रिश्ते ठीक नहीं हैं.

शिखर धवन

बीसीसीआई के सहायक सचिव जयेश जॉर्ज ने साफ कर दिया था कि इस मैच के लिए पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आमंत्रण नहीं भेजा गया है.

उन्होंने कहा था,"हमें जो पता चला है वो ये है कि एशिया एकादश में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं होगा. यही संदेश है."

यह भी पढ़ें- Video: पूनम यादव ने की धमाकेदार गेंदबाजी, हैट्रिक से चूंकने पर कही ये बात
मोहम्मद शमी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हालांकि कहा था कि ये बीसीबी द्वारा पीसीबी के ऊपर बीसीसीआई को तरजीह देने की बात नहीं है. बल्कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने ही इस मैच से अपने आप को दूर रखा है क्योंकि वो पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में व्यस्त रहेंगे.

Last Updated : Mar 2, 2020, 3:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details