दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI ने की महिला टी-20 चैलेंज के कार्यक्रम की घोषणा - womens t20 challenge news

बीसीसीआई ने महिला टी-20 चैलेंज के कार्यक्रम की घोषणा की जो चार से नौ नवंबर के बीच शारजाह में होगा. इसके लिए महिला खिलाड़ी दुबई पहुंच चुकी हैं और छह दिन के क्वॉरंटाइन पर हैं.

IPL
IPL

By

Published : Oct 26, 2020, 2:22 PM IST

दुबई :बीसीसीआई ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग का पहला क्वॉलीफायर और फाइनल दुबई में होगा जबकि बाकी दो प्लेऑफ मैच अबु धाबी में खेले जाएंगे. क्वॉलीफायर-वन टॉप दो टीमों के बीच होगा जो पांच नवंबर को खेला जाएगा जबकि फाइनल 10 नवंबर को होगा. अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में छह नवंबर को एलिमिनेटर खेला जाएगा जो तीसरे और चौथे स्थान की टीमों के बीच होगा. यहां आठ नवंबर को दूसरा क्वॉलीफायर भी खेला जाएगा. इसके साथ बीसीसीआई ने महिला टी-20 चैंलेंज के कार्यक्रम की घोषणा भी की है.

यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE : शेन वॉर्न को अपनी गेंदबाजी का फैन बनाने वाले तेज गेंदबाज कामरान खान की ईटीवी भारत से खास बातचीत

बीसीसीआई ने महिला टी-20 चैलेंज के कार्यक्रम की घोषणा की जो चार से नौ नवंबर के बीच शारजाह में होगा. इसके लिए महिला खिलाड़ी दुबई पहुंच चुकी हैं और छह दिन के क्वॉरंटाइन पर हैं. फाइनल नौ नवंबर को खेला जाएगा. टीमें सुपरनोवास, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स एक दूसरे से एक बार खेलेंगे और फिर फाइनल होगा. बीसीसीआई ने प्रदेश ईकाइयों और शीर्ष परिषद के सभी सदस्यों को टूर्नामेंट की शुरुआत में नहीं बुलाया लेकिन अब उन्हें फाइनल के लिए आमंत्रित करने का फैसला किया है. समझा जाता है कि हर प्रदेश ईकाई से एक अधिकारी को बुलाया जाएगा. आईपीएल के प्लेऑफ जहां दुबई और अबुधाबी में खेले जाएंगे वहीं तीन टीमों का महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट शारजाह में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- मैच के दौरान 'ब्लैक लाइव्स मैटर' के समर्थन में बैठे हार्दिक, पोलार्ड का भी मिला साथ

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को महिला टी-20 चैलेंज के कार्यक्रम की घोषणा की. इस टूर्नामेंट में कुल चार मैच होंगे जो चार, पांच, सात और नौ नवम्बर को खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में तीन टीमें सुपरनोवास, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स हिस्सा लेंगी. चार नवम्बर को सुपरनोवास और वेलोसिटी, पांच नवम्बर को वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स तथा सात नवम्बर को सुपरनोवास और ट्रेलब्लेजर्स का मुकाबला होगा. फाइनल नौ नवम्बर को होगा. इस बीच अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने वेलोसिटी टीम में मानसी जोशी की जगह लेने के लिए मेघना सिंह को मंजूरी दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details