दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बीसीसीआई ने शाहिद अफरीदी के स्पॉट फिक्सिंग खुलासे पर सवाल खड़े किए

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने शाहिद अफरीदी की ओर से अपनी आत्मकथा 'गेम चेंजर' में किए गए 2010 में हुए स्पॉट फिक्सिंग के खुलासे पर सवाल खड़े किए है. अधिकारी का कहा ना कि जब अफरीदी को इस फिक्सिंग की जानकारी थी तो उन्होंने आईसीसी को इस बारे में क्यों नहीं बताया.

Afridi

By

Published : May 5, 2019, 5:49 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने 2010 में हुए स्पॉट फिक्सिंग के बारे में पता होने के बावजूद आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) को इसकी सूचना नहीं देने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को आड़े हाथों लिया है.

चौधरी ने ट्विटर पर लिखा,"वास्तव में, जब उन्हें इस बारे में एक बार पता चल गया तो उन्हें तुरंत आईसीसी की भ्रष्टचार रोधी ईकाई को इसकी सूचना देनी चाहिए थी. एसीयू कैसे उनकी इस सूचना से निपटते, ये देखना बड़ा दिलचस्प होता."

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी

गौरतलब है आईसीसी की नियम के अनुसार,"प्रतिभागियों को बिना किसी देरी के सभी संपर्को, भ्रष्टाचार से संबंधित सूचनाएं, भ्रष्टाचार में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने जैसी सभी तरह की गतिविधियों की जानकारी एसीयू को देना चाहिए."

आपको बता दें कि अफरीदी ने अपनी आत्मकथा 'गेम चेंजर' में कहा है कि साल 2010 में हुए स्पॉट फिक्सिंग कांड से पहले उन्होंने अपने टीम साथी सलमान बट्ट, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ की गलत कामों से पाकिस्तानी टीम प्रबंधन को अवगत कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details