दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने स्विच हिट शॉट का किया समर्थन - Sourav Ganguly news

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, "खेल काफी आगे बढ़कर चुका है, इसलिए मुझे नहीं लगता है कि स्विच हिट शॉट आधुनिक दौर के बल्लेबाजों से छीने जा सकते हैं."

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

By

Published : Dec 9, 2020, 9:31 AM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने क्रिकेट में स्विच हिट शॉट का समर्थन किया है.

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने हाल में भारत के खिलाफ खेली गई सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान स्विच हिट शॉट का खूब इस्तेमाल किया था.

ये भी पढ़े- बल्लेबाज का गेंदबाजी करने में सक्षम होना महत्वपूर्ण: सुरेश रैना


एक अखबार ने गांगुली के हवाले से कहा, "खेल काफी आगे बढ़कर चुका है, इसलिए मुझे नहीं लगता है कि इस प्रकार के शॉट आधुनिक दौर के बल्लेबाजों से छीने जा सकते हैं."

उन्होंने कहा, " इस तरह के साहस वाले शॉट खेलने के लिए आपको एक हिम्मत और ताकत चाहिए. साथ ही टाइमिंग और पैरों की मूवमेंट के अलावा ऐसी कई स्किल्स होती हैं जो इस शॉट को खेलने के लिए चाहिए. केविन पीटरसन ने पहली बार ये शॉट खेला और इसके बाद डेविड वॉर्नर का नाम आता है. अगर आप अच्छी तरह से खेलें तो ये वाकई में एक बेहतरीन शॉट है."

ग्लेन मैक्सवेल का स्विच हिट शॉट

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन ने 2012 में एक टेस्ट मैच के दौरान इस तरह के काफी शॉट खेले थे और श्रीलंका ने इसका विरोध किया था.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयन चैपल ने कहा है कि इस तरह के शॉट गेंदबाजों के लिए सही नहीं है.

इयान चैपल ने कहा, "कैसे एक बल्‍लेबाज बाएं हाथ से बल्‍लेबाजी करते हुए अचानक दाएं हाथ का बन सकता है. फील्डिंग टीम का कप्‍तान दाएं हाथ के बल्‍लेबाज के मुताबिक फील्‍ड सजाता है. फिर वो अचानक वो बाएं हाथ का बन जाता है."

उन्‍होंने आगे कहा, "ऐसा करना गेंदबाजी टीम के साथ पूरी तरह से अन्‍याय है. मुझे इससे कोई समस्‍या नहीं है लेकिन मैदान में मौजूद फिल्डिंग टीम को इससे दिक्‍कत होती है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details