कोलकाता : बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस दौरान कोरोनावायरस महामारी के कारण मुश्किल स्थिति का सामना कर रहे लोगों की मदद के लिए 2000 किलो चावल भी दान किया.
गांगुली का ट्वीट
गांगुली ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, "25 साल के बाद बेलूर मठ आया हूं. यहां जरूरतमंदों की मदद के लिए 2000 किलो चावल दे रहा हूं."
50 लाख का चावल दिया दान
पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने इससे पहले कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में 50 लाख रुपये का चावल दान देने का ऐलान किया था. ये उनके लिए था जिनको कोरोनोवायरस महामारी के कारण सुरक्षा के मद्देनजर सरकारी स्कूलों में रखा गया है. उन्होंने साथ ही लोगों से घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील भी की थी.
बेलूर मठ में सौरव गांगुली
बेलूर मठ ने पहले मठ में आयोजित होने वाली सभी आध्यात्मिक दीक्षा और दोपहर-प्रसाद के वितरण को रोक दिया था. कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए अगली सूचना तक मुख्य मंदिर के अंदर बड़ी संख्या में सभाओं पर प्रतिबंध लगाया गया. वहीं अगली सूचना तक रामकृष्ण संगराह मंदिर के संग्रहालय को भी बंद कर दिया है.
इन खेल हस्तियों ने किया दान
सचिन तेंदुलकर, शरद कुमार, रोहित शर्मा, नेशनल चैंपियन ईशा सिंह और भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज जैसी कई खेल हस्तियों ने भी इस महामारी से लड़ाई के लिए अपना योगदान दिया. कोरोनोवायरस महामारी के कारण कई खेल आयोजन या तो रद्द कर दिए गए हैं या स्थगित कर दिए गए हैं.
13 मार्च को BCCI ने COVID-19 के प्रकोप के मद्देनजर एहतियात के तौर पर 15 अप्रैल तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को स्थगित करने का निर्णय लिया. बोर्ड ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए भी कहा था.
2000 से ज्यादा लोग COVID-19 से संक्रमित
कोरोनावारस के कारण दुनियाभर में 45 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस जानलेवा वायरस के फैलने के कारण सरकार ने बड़ा कदम उठाया और देशभप में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. भारत में भी 2000 से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 41 लोग अपने जान गंवा चुके हैं.