दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अश्विन बने इस दशक में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, गांगुली ने ट्वीट करके की प्रशंसा - सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को रविचंद्रन अश्विन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में दशक पूरा करने पर बधाई दी.

BCCI president Sourav Ganguly
BCCI president Sourav Ganguly

By

Published : Dec 25, 2019, 8:58 AM IST

हैदराबाद : भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस दशक में सबसे ज्यादा विकेट वाले इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं. अश्विन की इस उपलब्धि को आईसीसी ने ट्वीट करके बतााया. आईसीसी ने उन गेंदबाजों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने इस दशक में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का ट्वीट

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अश्विन की इस उपलब्धि को खास बताया है. गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''इस दशक में सबसे ज्यादा विकेट आर अश्विन ने लिए. बस अहसास हुआ कि इस तरफ किसी का ध्यान नहीं गया. शानदार प्रदर्शन.

द. अफ्रीका के खिलाफ सभी तेज गेंदबाजों को उतार सकता है इंग्लैंड

आईसीसी ने ट्वीट करके उन गेंदबाजों की लिस्ट जारी की जो इस दशक में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. इस लिस्ट में पहला नाम भारतीय ऑफ स्पिन आर अश्विन का है जिन्होंने 564 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के नाम 535 विकेट हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड 525 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी 472 विकेट के साथ चौथे और ट्रेंट बोल्ट 458 विकेट लेते हुए इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details