नई दिल्ली : विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम दिसंबर-जनवरी में चार टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है. भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीती.
दिसंबर में हम आने वाले हैं
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न के अलावा अपने दूसरे सबसे बड़े शहर में कोरोनावायरस के प्रसार को नियंत्रित कर लिया है. आपको बता दें कि मेलबर्न में कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है.
गांगुली ने एक टीवी चैनल से बातचीत में बताया, "हां, हां, हमने उस दौरे की पुष्टि कर दी है. दिसंबर में हम आने वाले हैं. हमें उम्मीद है कि क्वारंटीन के दिनों की संख्या थोड़ी कम हो जाएगी. क्योंकि हम नहीं चाहते हैं कि खिलाड़ी इतनी दूर तक जाएं और दो सप्ताह तक होटल के कमरों में बैठें. ये बहुत, बहुत कष्टदायक और निराशाजनक होगा."