मुम्बई : क्रिकेट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के अपने प्रयास के तहत बीसीसीआई ने भारत के मैचों के रेडियो कमेंटरी के लिए ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के साथ करार की घोषणा की. बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि एआईआर के साथ उसकी दो साल की साझेदारी हुई है.
बोर्ड के बयान में कहा गया है कि दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के साथ रेडियो कमेंटरी शुरू हो जाएगी. इसी सीरीज का पहला मैच 15 सितम्बर को धर्मशाला में खेला जाना है.
यह भी पढ़े- पीटरसन ने जैक लीच पर उठाए सवाल, कहा- लीच टीम के लिए मजाक बन कर रह गए है
इसके अलावा एआईआर पुरुष एवं महिला घरेलू टूर्नामेंट्स का भी रेडियो कवरेज करेगा. बीसीसीआई के साथ उसका दो साल का करार 10 सितम्बर, 2019 से शुरू होगा और 31 अगस्त, 2021 तक जारी रहेगा.
भारत के इंटरनेशनल मैचों के अलावा एआईआर दिलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी, विमेंस चैलेंजर सीरीज, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सुपर लीग और ईरानी ट्रॉफी (पुरुष) की रेडियो कमेंटरी करेगा.