दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI के लोकपाल डीके जैन संभालेंगे इथिक्स ऑफिसर का पद - coa

प्रशासकों की समिति (सीओए) ने आज इस बात का ऐलान किया है कि बीसीसीआई के लोकपाल डीके जैन को अब इथिक्स ऑफिसर भी नियुक्त किया गया है.

bcci

By

Published : Mar 28, 2019, 3:08 PM IST

नई दिल्ली : प्रशासकों की समिति (सीओए) ने आज इस बात का ऐलान किया है कि बीसीसीआई के लोकपाल डीके जैन को अब इथिक्स ऑफिसर भी नियुक्त किया गया है. आपको बता दें कि सीओए ने सुप्रीम कोर्ट से 28 ऑक्टूबर 2018 को इथिक्स ऑफिसर की नियुक्ति की मांग की थी.

सीओए ने कहा,"बीसीसीआई के लोकपाल जस्टिस डी.के जैन अब सीओए के इथिक्स ऑफिसर का भी कार्यभार संभालेंगे." 12 मार्च को तीन सदस्यीय सीओ ने जस्टिस जैन से आग्रह किया था कि जब तक स्थाई इथिक्स अफसर नहीं मिल जाता तब तक वे इसका कार्यभार संभालें.

बीसीसीआई


इस पर जस्टिस जैन ने अपनी हामी भरी थी. जब तक कोई पर्मानेंट अफसर नहीं मिल जाता तब तक जस्टिस जैन ही अस्थायी रूप से इथिक्स अफसर रहेंगे. सीओए ने आगे बताया कि ऐसा हमने पारदर्शिता और अंतर के टकराव से बचने के लिए किया है. आपको बता दें कि जस्टिस जैन हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के कॉफी विद करण शो में महिलाओं पर टिप्पणी के मामले की भी जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details