दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बीसीसीआई में फूट ! सीइओ राहुल जौहरी के अमेरिका जाने पर उठे सवाल - टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीईओ राहुल जौहरी का टीम इंडिया के साथ अमेरिका जाने पर बीसीसीआई के अन्य अधिकारियों ने उनपर सवाल उठाए हैं.

BCCI

By

Published : Jul 29, 2019, 7:03 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना है. इससे पहले टीम अमेरिका में टी-20 मैच खेलेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी टीम इंडिया के साथ अमेरिका जाएंगे जिसके पीछे तर्क क्रिकेट वेस्टइंडीज के साथ भविष्य के दौरों पर चर्चा करना बताया गया है, लेकिन बोर्ड के अधिकारी जौहरी के जाने से हैरान हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में विश्व कप के खत्म होने के बाद लंदन में हुई आईसीसी की वार्षिक बैठक में विंडीज बोर्ड के अधिकारियों से बात की थी.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि प्रशासकों की समिति (सीओए) जौहरी की मदद करने के लिए सीमाओं से आगे जा रही है.

अधिकारी ने कहा है कि सीईओ का अमेरिका जाना नई बात नहीं है बल्कि सीओए का राहुल जौहरी को समर्थन देना इस तरह की बातें अब आम हो गई हैं.

राहुल जौहरी

अधिकारी ने कहा, "सीओए ने अलग हटकर जौहरी को मदद दी है और इसके कारण वही जानते हैं. तीन उदाहरण हमारे सामने हैं. पहला जिस तरह जौहरी पर लगे यौन शोषण के आरोपों के मुद्दे को संभाला गया. उनको पांच करोड़ का बोनस देना वो भी तब जब उन्होंने इसके लिए तय मानकों को हासिल नहीं किया और तीसरा उनके यातायात को मंजूरी देना."

कोहली पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा वे अपनी मनमानी कर रहे हैं

अधिकारी ने कहा, "अब वह अमेरिका जा रहे हैं जिसका कोई वाजिब कारण नजर नहीं आ रहा है. ऐसा पता चला है कि वह अकेले नहीं जा रहे हैं उनके साथ स्टाफ है. हमें लगा था कि आईसीसी की वार्षिक बैठक खत्म हो गई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details