नई दिल्ली : प्रशासकों की समिति (सीओए) ने फैसला किया है कि वो हितों के टकराव के मामले में राहुल द्रविड़ का केस लड़ेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर सीओए द्रविड़ का केस लड़ सकती है तो इसी तरह के मामले में उसने सचिन तेंदलुकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण का केस क्यों नहीं लड़ा?
बीसीसीआई के लोकपाल डी.के. जैन ने हाल ही में राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (एनसीए) के मुखिया नियुक्त किए गए द्रविड़ को हितों के टकराव के मामले में नोटिस भेजा है और उन्हें 26 सितंबर को अपने पास बुलाया है.
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीओए ने हितों के टकराव मामले में जिस तरह का रुख द्रविड़ के लिए अपनाया है वैसा ही रुख उसे सौरभ, सचिन और लक्ष्मण के मामले में अपनाना चाहिए था.
'BCCI द्रविड़ का केस लड़ सकती है तो सचिन, सौरभ, लक्ष्मण का क्यों नहीं?' - coa
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीओए ने हितों के टकराव मामले में जिस तरह का रुख द्रविड़ के लिए अपनाया है वैसा ही रुख उसे सौरभ, सचिन और लक्ष्मण के मामले में अपनाना चाहिए था.
यह भी पढ़ें- अब अरुण जेटली के नाम से जाना जाएगा फिरोजशाह कोटला
सीओए के एक अधिकारी ने सोमवार को मीडिया से कहा था कि सीओए द्रविड़ का केस लड़ेगी.
सीओए के सदस्य ने कहा था,"हमने लोकपाल को पहले ही अपना जवाब दे दिया है. हम द्रविड़ की तरफ से केस लड़ेंगे क्योंकि वह बीसीसीआई के कर्मचारी हैं. देखते हैं कि क्या होता है क्योंकि हमने पहले ही साफ कर दिया था कि जहां तक समिति की बात है तो द्रविड़ के साथ हितों के टकराव का मुद्दा नहीं है और इसलिए उन्हें एनसीए की जिम्मेदारी सौंपी गई है."