दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली की शिकायत के बाद शेड्यूलिंग पर विचार कर सकता है BCCI - Indian captain virat kohli

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा, "फिलहाल बोर्ड सदस्यों के बीच इसकी चर्चा नहीं हुई है, लेकिन अगर यह मामला सामने आता है तो शीर्ष काउंसिल की बैठक में इस पर चर्चा होगी."

BCCI may think on scheduling FTP of cricketers after virat kohli raises concern
BCCI may think on scheduling FTP of cricketers after virat kohli raises concern

By

Published : Mar 31, 2021, 8:14 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली के कोरोना काल में अंतरराष्ट्रीय मैचों की शेड्यूलिंग की आलोचना करने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भविष्य के मैचों का कार्यक्रम तय करने के दौरान इस बात का ख्याल रख सकता है. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के बाद कोरोना के समय मैचों के कार्यक्रम पर सवाल खड़े किए थे.

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "फिलहाल बोर्ड सदस्यों के बीच इसकी चर्चा नहीं हुई है, लेकिन अगर यह मामला सामने आता है तो शीर्ष काउंसिल की बैठक में इस पर चर्चा होगी."

ऐसा समझा जाता है कि बीसीसीआई इस मामले पर चर्चा करेगा, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आईपीएल का आयोजन कराना फिलहाल उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

BCCI लोगो

भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप को देखते हुए आईपीएल का सफल आयोजन जरूरी है.

ये भी पढ़ें- CHETESHWAR PUJARA EXCLUSIVE: 'एमएस धोनी के साथ दोबारा खेलने और सीखने को लेकर उत्साहित हूं'

कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद कहा था, "भविष्य में शेड्यूलिंग पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि लंबे समय तक बायो बबल में रहना आसान नहीं है. दो-तीन महीने तक इसमें रहना काफी कठिन है."

इसके अलावा उन्होंने खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती पर कहा था, "आप सभी से एक ही समय पर एक समान स्तर की मानसिक मजबूती की अपेक्षा नहीं कर सकते."

ABOUT THE AUTHOR

...view details