ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दे सकता है BCCI - IPL

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम और अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भारतीय टीम को दो-दो मैच खेलने हैं. इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से होगी और यह 8 मार्च को खत्म होगा, जिसके बाद दोनों टीमें टी20 सीरीज खेलेंगी.

मोटेरा और चेपॉक
मोटेरा और चेपॉक
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 8:37 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष अधिकारी इंग्लैंड के खिलाफ चेपॉक और मोटेरा स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैचों में स्टेडियम की कुल क्षमता का 50 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति देने पर सोच रहे है.

पहले दो टेस्ट चेन्नई में होंगे जबकि बाकी दो टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पर खेले जाएंगे.

इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मंगलवार को खत्म हुई श्रृंखला के दौरान दर्शकों को मैदान में प्रवेश की अनुमति दी थी.

बोर्ड के एक सीनियर सूत्र ने कहा, "फिलहाल हम टेस्ट मैचों के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दे सकते हैं. बीसीसीआई दोनों प्रदेश संघों और स्वास्थ्य अधिकारियों से बात कर रहा है."

कोहली की कप्तानी को खतरा नहीं लेकिन भारतीय ड्रेसिंग रूम में बढा 'Fab Four' का कद

in article image
अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम

बीसीसीआई कोरोना मामलों पर भी नजर रखे हुए है और चेन्नई या अहमदाबाद में मामले बढने पर फैसला बदला भी जा सकता है.

सूत्र ने कहा, "अगर जरूरी सावधानियों के साथ 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी जाती है जो यह संकेत होगा कि आईपीएल के दौरान दर्शकों को प्रवेश दिया जा सकता है."

इस बीच इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड पहले दो टेस्ट के लिए टीम का चयन गुरूवार को करेगा. पहली बार खिलाड़ियों के कार्यभार को ध्यान में रखकर पूरी श्रृंखला के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है.

चेन्नई और अहमदाबाद में दो अलग अलग बायो बबल बनाए जाएंगे और टीमें चार्टर्ड फ्लाइट से यात्रा करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details