दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, भारत-इंग्लैंड सीरीज में हो सकती है दर्शकों की वापसी - भारत बनाम इंग्लैंड

एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड चाहता है कि अहमदाबाद के स्टेडियम को दर्शकों के लिए खोल दिया जाए, लेकिन आखिरी फैसला सरकार को ही लेना है.

BCCI
BCCI

By

Published : Jan 24, 2021, 1:14 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. बीसीसीआई भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए दर्शकों को वापस स्टेडियम लाने के लिए काफी उत्सुक हैं.

एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि हालांकि बोर्ड चाहता है कि अहमदाबाद के स्टेडियम को दर्शकों के लिए खोल दिया जाए, लेकिन आखिरी फैसला सरकार को ही लेना है.

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, "हम भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले के लिए स्टेडियम को फैंस के लिए खोलना चाहते हैं. हालांकि हमने अभी ये फैसला नहीं किया है कि दर्शकों की संख्या कितनी होगी, योजना के अनुसार 50 फीसदी सीट भरी जाएगी. लेकिन आखिरी फैसला सरकार के हाथों में है."

बीसीसीआई

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) ने पहले ही अपने सदस्यों को सूचित कर दिया है कि एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पहले दो टेस्ट के लिए कोई टिकट नहीं बेचा जाएगा क्योंकि दोनों खेल बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे. सरक्यूलर के मुताबिक कोविड-19 महामारी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

इसमें लिखा गया है, "कोविड-19 महामारी को देखते हुए बीसीसीआई भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. खिलाड़ियो और अधिकारियों को बायो बबल में जाने से पहले सख्त क्वारंटीन और कोविड-19 टेस्ट के कई राउंड से गुजरना होगा. बीसीसीआई के अनुसार, पहले दो टेस्ट एमए चिदंबरम स्टेडियम में बंद दरवाजों के पीछे होंगे."

पहला टेस्ट 5 से 9 फरवरी तक और दूसरा 13 फरवरी से 17 फरवरी तक खेला जाएगा. इसके बाद टीमें अगले दो टेस्ट मैचों के लिए अहमदाबाद (24-28 फरवरी और 4-8 मार्च) जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details