त्रिनिदाद : भारतीय क्रिकेट टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बीसीसीआई ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वो कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) की फ्रेंचाइजी त्रिनबागो नाइट राइडर्स के एक प्रोमोशनल इवेंट में नजर आए थे. आपको बता दें कि त्रिनबागो नाइट राइडर्स बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी है.
34 वर्षीय दिनेश कार्तिक को त्रिनबागो नाइट राइडर्स की जर्सी पहन कर ड्रेसिंग रूम में बैठा पाया गया था. ये त्रिनबागो नाइट राइडर्स का ओपनिंग मैच था, ये मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में सेंट किट्स एंड नेविस के खिलाफ खेला जा रहा था.
सीपीएल मैच में दिखे दिनेश कार्तिक, BCCI ने जारी किया कारण बताओ नोटिस - कारण बताओ नोटिस
सोशल मीडिया पर दिनेश कार्तिक की एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई जिसमें वे त्रिनबागो नाइट राइडर्स की जर्सी पहन कर ड्रेसिंग रूम में बैठे थे. उनके बगल में ब्रेंडन मैक्कुलम भी थे. इसी वजह से बीसीसीआई ने कार्तिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
कार्तिक
यह भी पढ़ें- SLvsNZ : चार गेंदों पर चार विकेट लेकर लसिथ मलिंगा ने फिर रचा इतिहास
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,"दिनेश कार्तिक एक सेंट्रली कॉनट्रैक्टेड क्रिकेटर हैं, आईपीएल के अलावा वो किसी भी फ्रेंचाइजी में नहीं दिख सकते. उनके कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक वो किसी भी अन्य लीग का हिस्सा नहीं हो सकते. ये नियम हर फर्स्ट क्लास क्रिकेटर पर लागू है."
Last Updated : Sep 29, 2019, 5:19 PM IST