दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI ने दी जानकारी, किट प्रायोजक के लिए लगेगी बोली - बीसीसीआई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टेंडर प्रोसेस के जरिए टीम किट प्रायोजक और आधिकारिक बिक्री भागीदार अधिकारों के लिए बोलियां आमंत्रित की है. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि टेंडर के आमंत्रण के तहत (आईटीटी), विजेता बोली लगाने वाले को किट प्रायोजक और आधिकारिक बिक्री भागीदार और अन्य संबंधित अधिकारों के अधिकार दिए जाएंगे.

BCCI
BCCI

By

Published : Aug 3, 2020, 2:29 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 4:07 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम किट प्रायोजक और आधिकारिक मर्चेंडाइजिंग पार्टनर राइट्स के लिए टेंडर प्रकिया से बोली लगाने के लिए आमंत्रित किया है. बयान के अनुसार, एक लाख की फीस के साथ टेंडर के नियम और शर्तो के साथ बोलियां पेश करना और उनका मूल्यांकन करने जैसी सभी जानकारी सोमवार को दी जाएगी. आईटीटी 26 अगस्त तक खरीदी जा सकेगी.

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, " बीसीसीआई बिना किसी कारण के किसी भी स्तर पर बोली प्रक्रिया को रद करने या संशोधित करने का अधिकार रखता है. सिर्फ आईटीटी खरीदने से खरीददार बोली लगाने का हकदार नहीं हो सकता, बल्कि बोली लगाने के लिए ग्राहक को किसी व्यक्ति या कंपनी के नाम पर आईटीटी लेनी होगी जिसे बोली लगानी है."

नाइकी पिछले 14 सालों से भारतीय टीम का किट स्पॉसर है. हालांकि सितंबर 2020 में ये डील खत्म होने वाली है और बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से ये पुष्टि की है कि नाइकी की डील को रिन्यू नहीं किया जाएगा.

इस बोली के लिए जो भी जरूरी चीजों की जरूरत होगी वे सारी जानकारी सोमवार तक जारी कर दी जाएगी. इससे पहले बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया था, 'नाइकी का चार साल का 370 करोड़ रूपये का करार था, जिसकी 30 करोड़ रुपये रॉयल्टी थी. अब वे एक अक्तूबर से शुरू हो रहे नए चक्र के लिए ताजा प्रस्ताव नहीं भेजेंगे. एपेक्स काउंसिल ने तय किया है कि नए टेंडर मंगवाए जाए. नाइकी भी नई बोली लगा सकता है.'

Last Updated : Aug 3, 2020, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details