नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम किट प्रायोजक और आधिकारिक मर्चेंडाइजिंग पार्टनर राइट्स के लिए टेंडर प्रकिया से बोली लगाने के लिए आमंत्रित किया है. बयान के अनुसार, एक लाख की फीस के साथ टेंडर के नियम और शर्तो के साथ बोलियां पेश करना और उनका मूल्यांकन करने जैसी सभी जानकारी सोमवार को दी जाएगी. आईटीटी 26 अगस्त तक खरीदी जा सकेगी.
बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, " बीसीसीआई बिना किसी कारण के किसी भी स्तर पर बोली प्रक्रिया को रद करने या संशोधित करने का अधिकार रखता है. सिर्फ आईटीटी खरीदने से खरीददार बोली लगाने का हकदार नहीं हो सकता, बल्कि बोली लगाने के लिए ग्राहक को किसी व्यक्ति या कंपनी के नाम पर आईटीटी लेनी होगी जिसे बोली लगानी है."