नई दिल्ली: महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) के पद से सबा करीम को हटने के लिए कहने के एक दिन बाद ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने महाप्रबंधक-खेल विकास के पद के के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये पद मुंबई में बीसीसीआई के मुख्यालय के लिए होगा.
विज्ञापन के अनुसार, बीसीसीआई के विजन और रणनीति पर वितरित करने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी का समर्थन करना. क्रिकेट संचालन विभाग को रणनीतिक दिशा दें. सभी क्रिकेट से संबंधित मामलों पर स्थिति पत्र विकसित करें. विभाग की रणनीतिक और परिचालन योजनाओं को लागू करें.
बोर्ड के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी का त्यागपत्र स्वीकार करने के बाद करीम को इस महीने के शुरू में इस्तीफा देने के लिए कहा गया था. इस आवेदन की अंतिम तिथि सात अगस्त हैं. खेल विकास प्रमुख पद पर पिछली बार रत्नाकर शेट्टी थे.
भारत के पूर्व खिलाड़ी करीम को दिसंबर 2017 में महाप्रबंधक क्रिकेट संचालन के रूप में नियुक्त किया गया था. वो घरेलू और महिला क्रिकेट के प्रभारी थे.