ब्रिस्बेन :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम को मंगलवार को ब्रिस्बेन होटल में चेक इन करने के बाद कुछ मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ा. इसके बाद अब बीसीसीआई मेजबान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से संपर्क साधने में लग गया है.
भारतीय टीम जिस होटल में रुकी है, वहां उन्हें हाउसकीपिंग सर्विस के साथ स्वीमिंग पूल के इस्तेमाल करने को भी मना कर दिया गया है. माना जा रहा है कि कोविड-19 ट्रांसमीशन कम्यूनिटी को रोकने के लिए ऐसा किया गया है क्योंकि ब्रिस्बेन पहले ही हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया जा चुका है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि भारतीय टीम मंगलवार दोपहर को ब्रिस्बेन पहुंची और फिर इसके बाद उन्हें हाउसकीपिंग, रूम सर्विस और स्वीमिंग पूल के इस्तेमाल करने को भी मना कर दिया गया.