हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हेड कोच रवि शास्त्री और उनकी कोचिंग टीम के कॉन्ट्रैक्ट को कुछ महीनों तक और आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. बीसीसीआई ने उन्हें विस्तार देते हुए कहा कि कोचिंग स्टाफ को एक उचित प्रक्रिया से वापस आना होगा. मुंबई में सोमवार को हुई सीओए की बैठक में ये फैसला लिया गया कि फिलहाल सभी कोचों का कॉन्ट्रैक्ट इस साल होने वाले वेस्टइंडीज दौरे तक बढ़ा दिया जाए.
उन्होंने बताया "विस्तार के पीछे की सोच ये है की पहले की तरह ही नए कोचों को बीसीसीआई की चयन प्रक्रिया के अनुरूप चुना जाए और वर्तमान कोचिंग स्टाफ को भी डिफ़ॉल्ट चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा." बीसीसीआई से संबंधित सूत्र ने मीडिया को बताया "जिस तरह से उन्हें पिछली बार (जुलाई 2017 में) अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद चुना गया था, इस बार भी उसी चयन प्रक्रिया का पालन किया जाएगा."